प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय केशव कुंज पहुंच गए हैं। उनके साथ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं। दोनों ने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद PM मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे। ये वही जगह है जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था।
PM मोदी यहां हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद PM माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। इसमें RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे। 12 साल पहले संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर वे बतौर मुख्यमंत्री वे संघ मुख्यालय आए थे।
मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने मुख्यालय आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई सिटिंग प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर हैं। बता दें 2007 में अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ. हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर का दौरा किया था। तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे।
स्वागत के लिए सजा नागपुर
गुड़ी पड़वा के मौके PM मोदी के दौरे को लेकर नागपुर में खासी तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर स्मृति मंदिर, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, CRPF की 5 यूनिट और 1500 होमगार्ड सुरक्षा में तैनात हैं। दूसरे जिलों से करीब 150 अधिकारियों को बुलाया गया है।
नागपुर दौरे की खास बातें
माधव नेत्रालय का करेंगे विस्तार: PM मोदी जिस माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे, उसकी स्थापना 2014 में हुई थी। यह नागपुर का एक मुख्य सुपर स्पेशलिटी ऑप्थेल्मिक केयर फैसिलिटी सेंटर है। इसे माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की याद में बनाया गया था। इसके आगामी प्रोजेक्ट में 250-बेड का हॉस्पिटल, 14 बाह्य रोगी विभाग (OPD) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल होंगे। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और वर्ल्ड क्लास आइ केयर सर्विस देना है।
सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड का दौरा: प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के गोला-बारूद संयंत्र का दौरा भी करेंगे। जहां वो 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAV) के लिए नए रनवे फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह लाइव म्यूनिशन, वॉरहेड और लोटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज का उद्घाटन भी करेंगे।
8 साल की आयु में आरएसएस से जुड़े
प्रधानमंत्री मोदी 8 साल की उम्र में ही RSS से जुड़ गए थे। उन्होंने संघ की शाखाओं में जाना शुरू कर दिया था। 1971 में दिल्ली में जनसंघ और RSS नेताओं के साथ बांग्लादेश आंदोलन के समर्थन में प्रोटेस्ट करने के चलते मोदी जेल भी गए थे। 1972 में मोदी RSS प्रचारक बन गए थे। इसके बाद वो अहमदाबाद के हेडगेवार भवन में बैठने लगे। यहीं से संघ के बड़े नेताओं से मोदी का संपर्क बढ़ा। आगे चलकर RSS ने मोदी के राजनीतिक करियर में अहम भूमिका निभाई।