द लेंस डेस्क। सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दोनों तरफ से काफी गोलियां चली। इस एनकाउंटर में खबर लिखे जाने तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया, हालांकि, मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है।
सुकमा में मुठभेड़,15 से ज्यादा नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।