रायपुर। देश के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आज सुबह से छत्तीसगढ़, दिल्ली, कोलकाता और भोपाल में कुल 60 जगहों पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे है। इसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़ी जगहें शामिल हैं। ईओडब्ल्यू में महादेव सट्टा एप मामले में दर्ज एफआईआर दर्ज हुई थी। सट्टा एप के मामले को सीबीआई को हैंडओवर कर दिया गया है। इसके बाद से सीबीआई ने छापा मारा है।
छत्तीसगढ़ में इन ठिकानों पर छापा
छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल, एएसपी संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानों पर छापा मारा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई और रायपुर स्थित निवास पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। वहीं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम के पहुंचने की खबर सामने आ रही है। प्रदेश की लगभग 14 जगहों पर सीसीबीआई ने छापा मारा है।
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई का छापा
महादेव सट्टा एप घोटाला मामले में सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। ईओअडल्यू ने महादेव सट्टा एप मामला सीबीआई को सौंप दिया है। इसके बाद सीबीआई की टीम ने केंद्रीय जेल पहुंचकर सट्टा एप मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी की थी। सट्टा एप मामले में ईओअडल्यू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ– अधिकारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। चूंकि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है इसलिए अब सीबीआई सट्टा एप मामले में कार्रवाई कर रही है।
सीबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति की जारी
