- डॉक्यूमेंट्री ‘नो अदर लैंड’ के सह-निर्देशक हमदान बल्लाल
- सह-निर्देशक युवल अब्राहम ने पोस्ट किया हमले का वीडियो
ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘नो अदर लैंड‘ के सह-निर्देशक हमदान बल्लाल इजरायली लोगों के हमले के बाद से लापता हैं। घटना वेस्ट बैंक के सुसिया गांव में हुई। बल्लाल समेत तीन फिलिस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। घटना की पुष्टि वकील लेआ त्सेमेल ने की है। त्सेमेल ने बताया कि बल्लाल और अन्य दो लोगों को एक सैन्य अड्डे पर रखा गया है, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता दी जा रही है, लेकिन उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।
वहीं, इस घटना की पुष्टि करते हुए ‘नो अदर लैंड‘ के इजरायली सह-निर्देशक युवल अब्राहम ने हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है। वीडियो में नकाबपोश हमलावरों को कार पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है। उन्होंने हमलावरों की तुलना अमेरिका के कुख्यात नस्लवादी संगठन केकेके से करते हुए लिखा है कि “हमदान बल्लाल (अभी भी लापता) की हत्या कर दी गई, जिसे यहां कैमरे में कैद किया गया है।”
फिल्ममेकर बेसल अद्रा ने बताया कि घटना के दौरान बल्लाल के घर के बाहर फायरिंग की आवाज़ आई और उनकी पत्नी ने उन्हें “मैं मर रहा हूं” चिल्लाते हुए सुना। कुछ देर बाद सैनिक उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर और हथकड़ी पहनाकर उठा ले गए। बल्लाल के घर के बाहर ज़मीन पर खून के निशान मिले।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री के सह-निर्देशक बेसल अद्रा ने बताया कि लगभग दो दर्जन हमलावरों ने गांव पर हमला किया, जबकि इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर बंदूकें तान दीं। उन्होंने कहा, “हम ऑस्कर से लौटने के बाद लगातार हमलों का सामना कर रहे हैं।”
जान से मारने की धमकियां
फिल्म ‘नो अदर लैंड‘ का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे ऑडियंस अवॉर्ड और बर्लिनले डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड मिला। युवल अब्राहम ने अपने भाषण में इजरायली नीतियों की आलोचना की थी और गाज़ा में युद्धविराम की मांग की थी। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। डॉक्यूमेंट्री ‘नो अदर लैंड‘ के निर्माण में हमदान बल्लाल के साथ युवल अब्राहम, फिलिस्तीनी फिल्ममेकर बेसल अद्रा और इजरायली सिनेमेटोग्राफर, एडिटर व डायरेक्टर राहेल सोर ने भी काम किया था।