बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेशनल हाईवे 63 पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर गोरला-दुधेड़ा के बीच हुए एक शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में पिकअप ड्राइवर सहित 2 जवानों के घायल होने की सूचना है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सड़क पर लगभग 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट कमांड सिस्टम के जरिए किया गया था। घटना मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घायल जवानों और ड्राइवर को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।