स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से शुरु होने वाली है। IPL भारत में काफी लोकप्रिय है। लोग हर साल IPL का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत में IPL का 18वां सीजन है। अक्सर आपके दिमाग में ये सवाल जरुर आता होगा कि आईपीएल में खिलाडियों और अंपायर की सैलरी कितनी होती है, चलिए आज द लेंस आपको बताएगा। हर IPL में खिलाड़ी एक सीजन में करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं। वहीं खिलाड़ियों के साथ साथ मैच के अंपायर की सैलरी भी कम नहीं होती है। एक सीजन में अंपायर भी लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं।
जानिए अंपायर की फीस
एक मैच में अंपायर को कितनी फीस मिलेगी। यह उसके अनुभव पर निर्भर करता है। अनुभवी अंपायर की सैलरी कम अनुभवी अंपायर से ज्यादा होती है। IPL के अनुभवी अंपायरों में अनिल चौधरी, नितिन मेनन और ब्रूस ओक्सनफोर्ड शामिल है। इन अंपायरों को हर मैच के लिए लगभग 2 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं कम अनुभवी अंपायरों को एक मैच के लगभग 60 हजार रुपये मिलते हैं। एक IPL सीजन के दौरान अंपायर कई मैच में अंपायरिंग कर काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं।
कितनी है अंपायर अनिल चौधरी की सैलरी
आपको बता दें कि अनिल चौधरी काफी अनुभवी अंपायर हैं, जो हर मैच के लगभग 2 लाख रुपये लेते हैं। उन्होंने अभी तक करीब 100 से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग की है. हालांकि, 60 साल के अनिल चौधरी अब जल्द ही अंपायरिंग बंद करने वाले हैं लेकिन वह अब कमेंट्री में नजर आने वाले हैं. इस IPL 2025 में भी अनिल चौधरी कमेंट्री करते नजर आएंगे.