रायपुर। छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव IAS अमित कटारिया के नाम पर करोड़ों की वसूली करने वाले वसूली गैंग का भंडाफोड़ किया है। इनमें 3 कथित पत्रकार और खुद को स्वास्थ्य सचिव का निज सचिव बताने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। दरअसल ये सभी ठग मिलकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव के नाम की धौंस देकर डॉक्टरों से वसूली कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 4 ठगों को गिरफ्तार किया है।
ठगी के लिए डॉक्टर्स को बनाते थे टारगेट
18 मार्च को कवर्धा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी के एक डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर में भिंभौरी में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने बताया था कि किसी अनजान नंबर से किसी महिला ने उन्हें फोन किया और खुद को स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया का निज सचिव बताया। कथित निज सचिव ने फोन पर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी में चल रही अनियमित्ता की शिकायत मिली है, उनके खिलाफ कुछ समाचार पत्रों में खबर भी चली है। अगर वो स्वास्थ्य सचिव की कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो वो उन समाचार पत्रों के पत्रकारों से संपर्क करें और उनके साथ सेटलमेंट कर लें।
कथित पत्रकार ने फोन कर की वसूली
कथित निज सचिव का फोन कटने के तत्काल बाद एक कथित पत्रकार ने चिकित्सा सहायक को फोन कर खबर नहीं छापने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद डॉक्टर ने कार्रवाई के डर से 10 हजार रुपए दे दिए। मामला यहीं नहीं रुका इसके बाद एक– एक कर अन्य कथित पत्रकारों ने भी खबर रोकने के लिए पैसों की मांग की। तब डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की।
दूसरे डॉक्टर से 32 हजार वसूले
पोंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता ने भी इस मामले की शिकायत थाने में की। उन्होंने शिकायत में कहा कि फर्जी पत्रकारों ने उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी, आरटीआई द्वारा दबाव बनाते हुए निलंबन की धमकी देकर 32,000 रुपए की अवैध वसूली की है।
वॉयस चेंजर से करते थे लड़की की आवाज में बात
एक ठग वॉयस चेंजर का प्रयोग कर IAS अमित कटारिया की निज सचिव बनकर लड़की की आवाज में डॉक्टरों को फोन करता था। ठग डॉक्टरों को उनके अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर ब्लैकमेल कर पत्रकारों से सेटलमेंट करने को कहता था।
कथित पत्रकार और निज सचिव गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें तीन फर्जी पत्रकार रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े। वॉयस चेंजर का प्रयोग कर धौंस देने वाले आई टेक्निशीयन अमन बिसारिया को गिरफ्तार किया है।