रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कहा कि जो निष्क्रिय हैं, ऐसे लोगों को बदला जाएगा। पार्टी विरोधी काम करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पायलट ने प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति, चुनाव के परिणाम जैसे कई महत्वपुर्ण विषयों पर चर्चा की।
पायलट ने कहा कि आने वाले 9 महीने में संगठन को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। मीटिंग से पहले पायलट ने रायपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से भी मुलाकात की।
मीटिंग से पहले सचिन पायलट ने शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलकर पायलट ने बयान दिया कि, केंद्र-राज्य की डबल इंजन का काम कांग्रेस पर अटैक करना है।
लखमा से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि भाजपा की विचारधारा का विरोध करने पर चरित्र हरण करने की कोशिश की जाती है, सरकारी एजेंसी से मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जाता है। ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां विरोध जताएंगे।
पायलट से मिलने बागियों की जद्दोजहद
इस दौरान कांग्रेस के बागी भी सचिन पायलट से मिलने की कोशिश करते दिखाई दिए। निर्दलीय पार्षद आकाश तिवारी जेल परिसर और कांग्रेस भवन में दिखाई दिए। पायलट से मिलकर कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई। वहीं पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी पायलट से मिलने के लिए जद्दोजहद की।