बिजनेस डेस्क। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको अपना बजट बढ़ाना होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कंपनियों ने जनवरी में कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था। पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही तर्क दिया है। कंपनियां इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ऐसा फैसला ले रही हैं। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। खासकर उन ग्राहकों पर अगले महीने नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स ने की में 3% बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक गाड़ियों सहित अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। जनवरी में उसने अपनी गाड़ियों की कीमत में 3% तक बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने बयान में कहा कि मूल्य समायोजन कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कंपनी ने यह भी बताया कि, मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी
किआ ने भी 1 अप्रैल से बढ़ाई कीमतें
कीमतें बढ़ाने को लेकर किआ इंडिया का कहना है कि बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए 1 अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करेगी। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वोत्तम वाहन पेश करने का प्रयास किया है।
मारुति ने की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
भारत में ज्यादा बिकने वाली गाडियों की बात करें तो मारुति की गाड़िया सबसे पहले नंबर पर आती है। अगर आप नए महीने मारुति की गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब ज्यादा ढ़ीली होगी। मारुति सुजुकी वर्तमान में घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन इनविक्टो तक विभिन्न मॉडल बेचती है। इनकी कीमत लगभग 4.25 लाख रुपये और 29.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इस साल जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। होंडा कार्स इंडिया के भी प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है।