रायपुर| रायपुर के बीरगांव में प्रस्तावित बायोगैस प्लांट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को कांग्रेस नेता पंकज शर्मा और बीरगांव महापौर के साथ सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बायोगैस प्लांट लगाने से उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी, क्योंकि यह इलाका पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण और अन्य परेशानियों से जूझ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने ये आरोप लगाया है कि बीरगांव नगर निगम से इस प्लांट के लिए कोई एनओसी नहीं ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों के कारण पहले ही हवा और पानी प्रदूषित हो चुका है, और अब बायोगैस प्लांट से बदबू, बीमारियां और पर्यावरण को नुकसान होने का खतरा बढ़ेगा। बीरगांव नगर निगम के अधिकारियों का पक्ष अभी सामने नहीं आया है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि प्लांट का काम तुरंत रोका जाए। यह विरोध ऐसे समय में हो रहा है, जब छत्तीसगढ़ में पर्यावरण और औद्योगिक विकास के बीच संतुलन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।