नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
Veer Savarkar International Impact Award : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को यह साफ कर दिया कि वह ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इंपैक्ट अवॉर्ड’ न तो स्वीकार करेंगे और न ही इसके लिए आयोजित समारोह में शामिल होंगे। थरूर ने कहा कि उन्हें इस अवॉर्ड के बारे में सिर्फ मीडिया रिपोर्टों के जरिए जानकारी मिली, जबकि आयोजकों ने औपचारिक रूप से उनसे कभी संपर्क नहीं किया था।

थरूर ने एक्स पर एक एक बयान जारी करते हुए लिखा कि वे यह देखकर हैरान हैं कि उनका नाम अवॉर्ड पाने वालों की सूची में शामिल किया गया है, जबकि उन्होंने इसकी कोई सहमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि आयोजकों का बिना पूछे किसी का नाम इस तरह लिस्ट में शामिल करने को गैरजिम्मेदाराना करार दिया और कहा कि उनके ऐसा करने से इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हुआ।
उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड के बारे में उन्हें मंगलवार को तब पता चला, जब वे केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में वोट डालने तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। वहां मीडिया ने उनसे अवॉर्ड से जुड़े सवाल पूछे, जिसके जवाब में उन्होंने तुरंत साफ कर दिया कि वे न अवॉर्ड के बारे में जानते हैं, न ही उन्होंने इसे स्वीकार करने की अनुमति दी है।
थरूर ने कहा कि इस सार्वजनिक स्पष्टीकरण के बावजूद, अगले दिन दिल्ली के पत्रकार उनसे पूछते रहे कि क्या वे समारोह में शामिल होंगे. लगातार पूछे जा रहे सवालों की वजह से उन्होंने एक औपचारिक बयान जारी करके मामले को पूरी तरह साफ कर दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि आयोजकों ने अवॉर्ड की प्रकृति, संस्था की पहचान या किसी भी अन्य संदर्भ के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई. ऐसे में उनके कार्यक्रम में जाने या अवॉर्ड स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में भी थरूर ने दोहराया कि उन्हें इस अवॉर्ड के बारे में सिर्फ पिछले दिन ही पता चला था और उनका समारोह से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा,’मैं इस कार्यक्रम में नहीं जा रहा. मैं इसके लिए उपलब्ध नहीं हूं।’

