रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2025-26 सत्र के लिए चल रही NEET PG मेडिकल काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने आधिकारिक आदेश जारी कर इसकी पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बुधवार को इस संबंध में सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद यह आदेश आया है।

छत्तीसगढ़ में पीजी के 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा को 75 फीसदी करने के फैसले को लेकर पहले से ही जबरदस्त विरोध चल रहा था। छात्र संगठनों और डॉक्टरों का आरोप है कि इससे राज्य के स्थानीय अभ्यर्थियों के अधिकारों में कटौती की गई है।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले से ही 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और 50 फीसदी इंस्टीट्यूशनल प्रेफरेंस लागू था, इसे और कम नहीं किया जाना चाहिए था।

खबर आ रही है कि केवल राज्य काउंसलिंग ही नहीं, बल्कि ऑल इंडिया PG सेकेंड स्टेज काउंसलिंग को भी फिलहाल रोक दिया गया है। इससे हजारों मेडिकल छात्रों की आगे की प्रवेश प्रक्रिया अटक गई है।
कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि उसका आदेश प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को ध्यान में रखकर दिया गया था।
फिलहाल कोर्ट ने इस पूरे मामले में फैसला 16 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
विभागीय आदेश के मुताबिक, पहले राउंड का सीट आवंटन, जो 10 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित था, उसे अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि आगे की प्रक्रिया और नई तारीखों को लेकर अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ PG मेडिकल सीट विवाद : हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया, दो दिन में जवाब मांगा, काउंसलिंग पर ब्रेक

