रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 75 वर्ष थी। धुप्पड़ लंबे समय से शहर की राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थे।
करीब 5 दशकों तक सक्रिय राजनीति में रहे सुभाष धुप्पड़ की छवि कांग्रेस में एक अच्छे संगठक की थी। वे अपनी राजनीति के शुरुआती दिनों में ही तत्कालीन केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल से जुड़े और उनके अंतिम दिनों तक एक करीबी और विश्वसनीय सहयोगी के रूप में काम करते रहे।
सुभाष धुप्पड़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के भी निकट सहयोगी थे और भूपेश बघेल सरकार में उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया ।
श्री धुप्पड़ ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े थे
राजनीति के साथ-साथ वे कई सामाजिक अभियानों में भी जुड़े रहे।
वे अपने पीछे पुत्री तमन्ना और बड़े भाई सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्रीराम धुप्पड़ सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
श्री धुप्पड़ के निधन पर प्रदेश कांग्रेस सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया।
उनकी अंत्येष्टि बुधवार सुबह 10 बजे स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट में होगी।
यह भी पढ़ें : श्री कुमार मेनन रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष, सभी 41 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा, देखें सूची

