रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति राजेंद्र गुप्ता ने चंडी नगर स्थित घर में पत्नी रेखा गुप्ता की हत्या की। हत्या के बाद वह घर से निकलकर तेलीबंधा इलाके पहुंचा, जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही खम्हरडीह और तेलीबंधा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घटनास्थलों को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस का कहना है कि पत्नी की हत्या घर के भीतर की गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हुआ और कुछ समय बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
पुलिस के अनुसार, अब तक हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या अन्य कारणों की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
दोहरी मौत की इस वारदात से खम्हरडीह, चंडी नगर और तेलीबांधा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
यह भी पढ़ें : रायगढ़ में प्रधान आरक्षक की हत्याः वैचारिक दुराग्रह का घृणा में बदल जाना

