Parliament Winter Session 2025: लोकसभा ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सिगरेट, पान मसाला, गुटखा और तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त टैक्स लगा दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस सेस से आने वाला पैसा सीधे देश की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि ये नुकसानदायक चीजें सस्ती रहें और लोग आसानी से खरीद सकें।’
स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों पर ही लगेगा टैक्स
वित्त मंत्री ने कहा कि यह सेस किसी जरूरी सामान पर नहीं लग रहा, बल्कि सिर्फ उन उत्पादों पर लगेगा जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। सिगरेट से भारत में हर साल 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है, जबकि कुल तंबाकू उत्पादों से 13.5 लाख मौतें होती हैं। WHO के मुताबिक भारत में 25.3 करोड़ लोग स्मोकिंग करते हैं। सरकार का मानना है कि महंगा होने से इनका इस्तेमाल कम होगा और साथ ही देश की सुरक्षा के लिए फंड भी जुटेगा।
‘कारगिल की गलती दोहराना नहीं चाहते’ – निर्मला सीतारमण
बिल पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने भावुक अपील की। उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में रक्षा बजट की कमी की वजह से कारगिल युद्ध में हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। उस समय सेना के पास जरूरी हथियार और गोला-बारूद भी पूरा नहीं था। अब मॉडर्न वॉरफेयर के लिए नए हथियार और तकनीक चाहिए, जिसके लिए पैसा चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर और मिशन सुदर्शन चक्र जैसे अभियानों के लिए यह फंड बहुत जरूरी है।
विपक्ष ने किया विरोध, बीड़ी पर नहीं बढ़ा टैक्स
विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सेलेब्रिटी पान मसाला के विज्ञापन करते हैं, पहले उन पर रोक लगे लेकिन वित्त मंत्री ने जवाब दिया कि बीड़ी पर एक पैसा भी टैक्स नहीं बढ़ाया गया है, ताकि गरीब मजदूरों पर असर न पड़े। किसानों के लिए भी वैकल्पिक फसलें उगाने की योजना चल रही है। आने वाले दिनों में सिगरेट का एक पैकेट और पान मसाला का पैकेट पहले से काफी महंगा हो जाएगा।

