रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली। 88 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी करने वाले एडन मारक्रम (110) मैन ऑफ द मैच बने।

रांची में हुए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इससे पहले टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (102), ऋतुरात गायकवाड़ (105) और केएल राहुल के नाबाद 66 रनों की बदौलात 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 गेंदें शेष रहते 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इतना विशाल स्कोर बनाने के बाद भारत को खराब गेंदबाजी के चलते मैच गंवाना पड़ा। गेंदबाजों के बीच पार्टनरशिप नजर नहीं आई और इसका खामियाजा मैच हारकर चुकाना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडन मारक्रम (110) के शतक और मैथ्यु ब्रिट्जके (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54 ) और कप्तान टेम्बा बावुमा (46) की उपयोगी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मैच पलटते हुए विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
पहली पारी में रांची के शतकवीर विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ दिया। रायपुर के स्टेडियम में यह दूसरा शतक है। इससे पहले इसी मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (105) ने भी शतक लगाया है।
इस ग्राउंड में अब तक हुए दो वनडे मैचों में सिर्फ 3 शतक बने हैं और तीनों आज ही बने।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को शुरुआती झटके लगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल भी 22 रन की अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
शुरुआती झटकों से उभरते हुए टीम इंडिया की तरफ से तीसरे विकेट के लिए गायकवाड़ और कोहली के बीच 195 रन की साझेदारी हुई है। भारत ने 5 विकेट गंवाकर 358 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने तेज तर्रार नाबाद 66 रन बनाए।
टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली ने आते ही खेलने का जिम्मा उठाया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बनाने शुरू किए। दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने सहज बल्लेबाजी करते हुए शॉट्स लगाए और अर्धशतक पूरा किया।
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को दो सौ के पार पहुंचा दिया और रनरेट स्थिर बनाए रखा।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शुरुआती सफलता के बाद बीच के ओवरों में लय ढूंढते नजर आए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने टिककर खेल दिखाया है।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने दो, नाद्रें बर्गर और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिए।
रायपुर का यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मुकाबले नहीं देख पाया है, लेकिन यहां भारत का प्रदर्शन हमेशा दमदार रहा है। इस बार भारत को यहां हार झेलनी पड़ी। यहां खेले गए पिछले बड़े मुकाबलों में भारत ने मजबूत गेंदबाजी और नियंत्रित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया, कोहली ने शतकों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

