नई दिल्ली। नेपाल के केंद्रीय बैंक (NEPAL CENTRAL BANK) ने गुरुवार को 100 रुपये के नए बैंक नोट जारी किए, जिन पर देश का संशोधित मानचित्र अंकित है, जिसमें भारत में मौजूद विवादास्पद कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा क्षेत्र भी शामिल हैं जिन्हें भारत ने ‘कृत्रिम विस्तार’ करार दिया है।
नेपाल राष्ट्र बैंक के नए नोट पर पूर्व गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर हैं। बैंक नोट जारी करने की तिथि 2081 बीएस अंकित है, जो पिछले वर्ष, 2024 को दर्शाती है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान, नेपाल ने मई 2020 में संसद के अनुमोदन के माध्यम से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को शामिल करते हुए मानचित्र को अपडेट किया था।

