TAMILNADU BUS ACCIDENT: तमिलनाडु में आज 24 नवम्बर की सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेनकासी जिले में दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई और इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की खबर मिली है जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
इस हादसे के अलावा उत्तराखंड में भी दर्दनाक हादसा हुआ। एसडीआरएफ ने समाचारपत्रों को बताया कि आज टिहरी जिले के नरेंद्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास लगभग 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई कई घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बस मदुरै से सेनकोट्टई जा रही थी और दूसरी बस तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही थी ये हादसा सोमवार सुबह 11 बजे का बताया जा रह है जब ये दोनों बसें टकरा गयीं।शुरुआती जांच में पता चला है कि गलती ड्राइवर की थी। मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का ड्राइवर लापरवाही और तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था फिलहाल घायल यात्रियों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिसमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बता दें की बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। कई यात्रियों को बाहर निकालनने के लिए बस के क्षतिग्रस्त हिस्से को कटर से काटना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए 25 से ज्यादा एम्बुलेंस बुलाई गईं। दोनों बसों में कम से कम 55 लोग सवार थे।
उत्तराखंड में गिरी यात्री बस
उत्तराखंड में भी दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषिकेश के पास टिहरी जिले के कुंजापुरी मंदिर के निकट सोमवार सुबह एक यात्री बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में कुल 28 से 30 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही SDRF की पांच टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

