लेंस डेस्क। जोहानिसबर्ग में G20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों की मजबूती पर खुशी जताई और रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर सहमति जताई।
इसी क्रम में पीएम मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से भी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और पीठ थपथपाई। शिखर सम्मेलन के पहले दिन मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों से लगातार बातचीत करते नजर आए।
अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक विकास के मौजूदा मॉडल पर सवाल उठाते हुए इसे फिर से परिभाषित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि जी20 भले ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को दिशा देने वाला मंच रहा हो, लेकिन अभी तक का विकास मॉडल बड़ी आबादी को मुख्यधारा से बाहर रखता आया है और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन करता रहा है, जिसकी सबसे ज्यादा मार अफ्रीकी देशों पर पड़ी है। इसलिए अब समावेशी, सबको साथ लेकर चलने वाला और टिकाऊ विकास ही एकमात्र रास्ता है।

