UP NEWS: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 नवम्बर शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान बड़ा आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर उन विधानसभा सीटों से हजारों वोटरों के नाम हटाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां 2022 में सपा ने जीत हासिल की थी। अखिलेश ने कहा कि हर सीट से करीब 50 हजार वोट काटने का प्लान है, ताकि अगले चुनाव में सपा को नुकसान हो। उन्होंने इसे वोटर लिस्ट की विशेष जांच (SIR) के नाम पर की जा रही साजिश बताया।
इस पीसी में अखिलेश ने चेतावनी दी कि यही तरीका पश्चिम बंगाल में भी आजमाया जा सकता है। उन्होंने मांग की कि वोटर लिस्ट में बदलाव की पूरी प्रक्रिया सभी पार्टियों को बताई जाए और यूपी में इसकी समय सीमा बढ़ाई जाए क्योंकि अभी कोई चुनाव नजदीक नहीं है। सपा नेता ने ये भी कहा कि “हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर नजर रख रहे हैं, एक भी नाम नहीं कटने देंगे।”
यह मामला पश्चिम बंगाल 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा सकता है। अभी तक बीजेपी या चुनाव आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नया विवाद शुरू हो गया है।

