जगदलपुर। नई दुनिया के संपादक सतीश चंद्र श्रीवास्तव की बेटी आली का शनिवार दोपहर में सड़क दुर्घटना मंं निधन हो गया। आली जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी। इस हादसे में एक और छात्र की मौत हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर डिमरापाल की तरफ जा रहे दोनों छात्रों को हाईवे इन ढाबा के पास तेज चलते एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार छात्र अंकित दानी निवासी सेक्टर 7 भिलाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी साथी छात्रा आली श्रीवास्तव, रायपुर काफी दूर जा गिरीं। ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया और बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा फिर रुक गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत मेकाज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने आली को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अंकित और आली दोनों 2021 बैच के थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

