रायपुर। शहर के व्यस्त इलाके शंकर नगर में आज सुबह एक कार ने सिग्नल तोड़ते हुए तीन स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने द लेंस को बताया कि कार पुलिस विभाग के एक उच्च अधिकारी की थी, जिसमें उनका परिवार बैठा था।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह करीब 11:45 बजे शंकर नगर में अटल एक्सप्रेस-वे के नीचे चौक पर रेड सिग्नल था। एक तरफ का ट्रैफिक रुका हुआ था। लाल-नीली बत्ती लगी एक कार अचानक सिग्नल तोड़ते हुए आगे आई और एक के बाद एक तीन स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक लड़की के हाथ में भी चोट लग गई। आसपास खड़े पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों ने कार को रोका तो उसमें एक महिला, बच्चे और ड्राइवर थे। इसके बाद एक कांस्टेबल और एक महिला पुलिसकर्मी आए और सभी कार में बैठकर चले गए। बताया जाता है कि कार एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसके कारण वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

