COP 30 BRAZIL FIRE ACCIDENT: ब्राजील के बेलेम शहर में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन COP30 के मुख्य स्थल में 20 नवम्बर की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना ठीक उस वक्त हुई जब सम्मेलन का समापन 21 नवंबर होने वाला है और दुनिया भर के प्रतिनिधि जलवायु वित्त एवं जीवाश्म ईंधन से दूरी जैसे निर्णायक मुद्दों पर अंतिम समझौता करने की कगार पर थे। आग सम्मेलन के सबसे महत्वपूर्ण ‘ब्लू जोन’ में लगी, जहां सभी आधिकारिक वार्ताएं, देशों के पवेलियन, मीडिया सेंटर और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के दफ्तर स्थित हैं।
स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई आग से हजारों प्रतिनिधि, पत्रकार और स्टाफ सदस्यों को तुरंत बाहर निकाला गया। धुएं की वजह से 13 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। फायर ब्रिग्रेड ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग की वजह किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (संभवतः माइक्रोवेव) को बताया जा रहा है। लोगों के बाहर निकलते ही मौसम ने भी करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे आग तो नहीं फैली लेकिन खुले आसमान के नीचे खड़े लोगों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा।
फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ठीक इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी देशों से सम्मेलन को ठोस नतीजे तक पहुंचाने की जोरदार अपील की थी। अब आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समापन से पहले बची हुई वार्ताएं कैसे पूरी की जाएंगी।

