रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन भरत के त्यागपत्र के बाद हुई है।
विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया था। जिसके बाद विवेक शर्मा ने राज्य के सभी कानूनी मामलों का जिम्मा संभाल लिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने 17 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। महाधिवक्ता कार्यालय के जानकार सूत्र कहते हैं कि इस्तीफे के पीछे एक कारण स्वास्थ्य तो है लेकिन कुछ समय से वर्तमान सरकार से कथित दूरियां भी चर्चा में थीं ।
जानकार कहते हैं कि पिछले कुछ समय से यह चर्चा चल ही रही थी कि वे इस्तीफा दे सकते हैं। अपने त्यागपत्र में प्रफुल्ल एन भरत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सहयोगियों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के हितों की पैरवी करना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण लेकिन गौरवपूर्ण दायित्व रहा।

