PM KISAN SAMMAN NIDHI: आज 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने एक क्लिक के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। इसके तहत करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘इस योजना के शुरू होने से अब तक देश के छोटे किसानों के खाते में कुल 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुके हैं। अगर दूसरे सभी योजनाओं की मदद जोड़ें तो किसानों को लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।’
नेचुरल फार्मिंग पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग उनके दिल के बहुत करीब है। पिछले एक साल में लाखों किसान इसके साथ जुड़े हैं। तमिलनाडु में ही 35 हजार हेक्टेयर जमीन पर रासायनिक खाद-कीटनाशक के बिना खेती हो रही है। उन्होंने बताया ‘नेचुरल फार्मिंग की वजह से हमारा कृषि निर्यात दोगुना हो गया है। कर्नाटक-केरल में किसान एक ही खेत में नारियल, मिर्ची और दूसरी फसलें एक साथ उगा रहे हैं।’ मोदी ने मज़ाकिया लहजे में कहा ‘मैं जब मंच पर आया तो देखा किसान गमछा लहरा रहे थे। लगा जैसे बिहार की हवा पहले ही यहां पहुंच गई है’
हर साल छोटे किसानों को 6000 रुपये (2000 रुपये की तीन किस्तें), पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है, फरवरी 2019 में योजना शुरू हुई थी, अभी तक 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं, देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हैं।
कुछ राज्यों को पहले मिल चुकी 21वीं किस्त
बाढ़ और आपदा की वजह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (26 सितंबर) और जम्मू-कश्मीर (7 अक्टूबर) के किसानों को यह किस्त पहले ही दे दी गई थी।पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त को वाराणसी से जारी की गई थी, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बांटे गए थे। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के किसानों और कोयंबटूर के टेक्सटाइल सेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि यह इलाका देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देता है। उन्होंने युवा किसानों की भी प्रशंसा की जो इंजीनियरिंग और नासा में काम छोड़कर खेती कर रहे हैं और दूसरे किसानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

