Mexico GenZ Protest अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको की राजधानी में एक बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है। हजारों लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की सरकार पर बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और दबाव की राजनीति के आरोप लग रहे हैं। सड़कों पर उतर आए हजारों लोग खासकर युवा पीढ़ी के सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब मिलेगा न्याय? यह प्रदर्शन मेयर कार्लोस मंज़ो की क्रूर हत्या से भड़का, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।
Gen Z की अगुवाई में रैलियां,अपराध पर सरकार की चुप्पी से नाराजगी
प्रदर्शन की कमान संभाले हैं Gen Z युवा, जो 18 से 25 साल के बीच के हैं। ये नौजवान कहते हैं कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हो गई है। हिंसक घटनाओं में न्याय मिलना तो दूर, केस सालों तक लटके रहते हैं। एक युवा प्रदर्शनकारी ने मीडिया से कहा ‘हम थक चुके हैं। हर रोज खबरें आती हैं, लेकिन कार्रवाई कहां?’ ये रैलियां मेक्सिको सिटी की मुख्य सड़कों पर हो रही हैं। विपक्षी दल इनका साथ दे रहे हैं, ताकि युवाओं की आवाज मजबूत बने। मेयर मंज़ो की हत्या ने आग में घी डाल दिया। वे ड्रग माफिया के खिलाफ खुलकर लड़ रहे थे और गिरोहों पर सख्ती की मांग कर रहे थे। लेकिन तस्करों ने उन्हें निशाना बना लिया। युवा इसे सरकार की कमजोर नीतियों का सबूत मान रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा ‘राजनीति से प्रेरित है विरोध प्रदर्शन’
राष्ट्रपति शिनबाम ने इन प्रदर्शनों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीति का चक्कर है। दक्षिणपंथी पार्टियां उनकी सरकार को हिलाना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन को उन्होंने बॉट्स (नकली खातों) का काम बताया। शिनबाम ने कहा ‘ये असली जनता की आवाज नहीं, बल्कि साजिश का हिस्सा है’
प्रदर्शन के दौरान मेक्सिकन पुलिस ने कुछ इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल पैलेस के बाहर लगी सुरक्षा बैरियर को नुकसान पहुंचाया। आपको बता दें कि नेशनल पैलेस राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है, इसलिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई और आक्रामक हो गई। हालांकि फिर भी भीड़ ने सुरक्षा घेरे के सामने खड़े होकर भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ नारे लगाना जारी रखा।

