नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली बड़ी हार के बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार बिखरने लगा है। लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर परिवार छोड़ने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इन चुनावों में राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई है। महत्वपूर्ण है कि रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान दी थी।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

लालू यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल में टूट कोई नई बात नहीं है। संजय यादव की वजह से पार्टी में और लालू यादव के परिवार के लगातार अनबन की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन घटनाओं ने लालू परिवार की अंदरूनी कमजोरी उजागर कर दी है।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले ही पार्टी और परिवार से बाहर जा चुके हैं। एक लड़की के साथ उनकी कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद लालू यादव ने खुद उनको बेदखल किया। जिसके बाद बिहार चुनाव से पहले उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई जनशक्ति जनता दल और उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। उन्होंने राजद के खिलाफ पूरे प्रदेश में चुनाव भी लड़ा था।

