लेंस डेस्क। दुनिया की प्रमुख निवेश की अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक को एक भारतीय उद्यमी ने लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढे़ चार हजार करोड़ रुपये की ठगी कर ली। अमेरिका स्थित ब्रॉडबैंड दूरसंचार और ब्रिजवॉयस फर्मों के मुख्य कार्यकारी बंकिम ब्रह्मभट्ट पर धोखाधड़ी के गंभीर इल्जाम लगे हैं।
वे अपनी इकाइयों के माध्यम से झूठे इनवॉयस तैयार कर ऋण प्राप्त करते रहे। ब्लैकरॉक की निजी ऋण शाखा एचपीएस निवेश साझेदार अब धन वापसी के प्रयास में जुट गई है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर अनुसार ब्रह्मभट्ट की इकाइयों को वर्ष दो हजार बीस से यह शर्त रखकर कर्ज दिया गया था कि उपभोक्ताओं से प्राप्त होने वाली देनदारी को सुरक्षा के रूप में रखा जाएगा। बाद की पड़ताल में वे इनवॉयस पूरी तरह काल्पनिक साबित हुए। जांच से पता चला कि ऋण की धनराशि भारत और मॉरीशस के विदेशी खातों में भेज दी गई।
सोची समझी साजिश का दावा
ब्लैकरॉक का मानना है कि यह सब सुनियोजित तरीके से हुआ। बंकिम ब्रह्मभट्ट को वित्तीय सहायता देने में फ्रांस की बैंक बीएनपी परिबा भी भागीदार रही। इस बैंक ने ब्रह्मभट्ट की दूरसंचार इकाई अंतर्गत कैरिऑक्स कैपिटल तथा उसकी संबद्ध फर्मों को दिए ऋण की आधी रकम लगभग उपलब्ध कराई थी।
जब ऋणदाताओं ने इनवॉयस की वास्तविकता परखनी आरंभ की तो सच सामने आया। कर्ज की राशि भारत और मॉरीशस के अपतटीय खातों में हस्तांतरित कर दी गई। ब्लैकरॉक का आरोप है कि यह ठगी पूर्व नियोजित थी। फ्रांस की बीएनपी परिबा बैंक भी इस वित्तपोषण में सहयोगी रही। बीएनपी परिबा ने एचपीएस के साथ मिलकर ब्रह्मभट्ट की इकाइयों को धन मुहैया कराया था। ध्यान देने योग्य है कि ब्लैकरॉक ने इसी वर्ष एचपीएस का अधिग्रहण किया जिससे मामला और जटिल हो गया।
बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन है
बंकिम ब्रह्मभट्ट ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉइस नामक कंपनियों का मालिक है। ये वैश्विक दूरसंचार सेवा क्षेत्र की कम चर्चित इकाइयां है। ऑनलाइन उनके बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं है और एक लिंक्डइन खाता जो मौजूद था वह भी हटा दिया गया है।
कंपनियों के संदर्भ में दोनों ही बैंकाई ग्रुप से जुड़ी हुई है। जुलाई में ग्रुप के एक्स पोस्ट में बंकिम ब्रह्मभट्ट को अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहा गया था। बैंकाई ग्रुप के एक्स बायो में इसे दूरसंचार उद्योग का विश्व स्तर पर प्रसिद्ध अग्रणी बताया गया है जो दूरसंचार कंपनियों ऑपरेटरों और अन्य फर्मों के साथ तकनीक और वाहक कारोबार में मजबूत स्थिति रखता है।
वेबसाइट के अनुसार बंकिम ब्रह्मभट्ट का कारोबार विश्व के विभिन्न दूरसंचार ऑपरेटरों को आधारभूत ढांचा तथा संपर्क समाधान उपलब्ध कराता है। वॉल स्ट्रीट जनरल की खबर में कहा गया है कि अब तक ब्रह्मभट्ट का कार्यालय न्यूयॉर्क की गार्डन सिटी में स्थित था।
ऋणदाताओं के बयान से पता चलता है कि उन्होंने वित्तीय माध्यमों का जाल तैयार किया जिसमें कैरिओक्स कैपिटल तथा बीबी कैपिटल एसपीवी शामिल है। इसने ब्लैकरॉक के एचपीएस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के नेतृत्व वाले निजी ऋण निवेशकों से करोड़ों डॉलर का कर्ज लिया। एचपीएस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स एक निजी ऋण फर्म है जिसे हाल में ब्लैकरॉक ने अधिग्रहित कर लिया है।
ऋणदाताओं ने उन पर ग्राहक चालान गढ़ने तथा उन झूठे प्राप्तियों को पांच सौ मिलियन डॉलर से अधिक के कर्ज के लिए गिरवी रखने का इल्जाम लगाया है। दूसरी ओर ब्रह्मभट्ट के वकील ने इन दावों को असत्य ठहराया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, ब्रह्मभट्ट वर्तमान में भारत में है। सूचना है कि जुलाई में एचपीएस के एक कर्मी ने ब्रह्मभट्ट की कंपनियों के गार्डन सिटी कार्यालय का भ्रमण किया और वह बंद मिला।

