लेंस डेस्क। राउरकेला-रांची रेल मार्ग पर एक बुधवार सुबह रेल दुर्घटना हुई। बानो और कनरवां स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, डिब्बों का पुर्जा पुर्जा अलग हो गया। हादसे बाद इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे ज्वाइंट लाइन नंबर दो पर बीएससीएस मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। इस हादसे में ट्रेन की करीब दस बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से कुछ पलट गईं। बोगियों के हिस्से इधर-उधर बिखर गए।
यह मालगाड़ी बंडामुंडा से हटिया की ओर जा रही थी। घटना के तुरंत बाद हटिया और बंडामुंडा से रेलवे की बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं। अभी तक दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे से राउरकेला-रांची मार्ग पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गोरखपुर से संबलपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को कनरवां स्टेशन पर रोक दिया गया है। बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही रांची रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

