नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ता रहा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए की। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते है। आप उन्हें वोट देंगे तो वो मंच पर डांस भी कर सकते हैं। बदले में बीजेपी ने उन्हें लोकल गुंडा कहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे… वो आपके वोट चुराने में लगे हैं। क्योंकि वो इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं। मैं आपको बता रहा हूं, उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, उन्होंने हरियाणा में चुनाव चुराया और वो बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे।
वोट चोरी का लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर चुनाव चुराने का आरोप लगाया। वह मतदाता धोखाधड़ी करने और चुनाव परिणामों में हेरफेर करने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करती है। कांग्रेस ने अपने एक्स से एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘मोदी जी वोट के लिए स्टेज पर आकर डांस भी कर लेंगे। आप जो कहेंगे, वो करेंगे… लेकिन चुनाव से पहले। चुनाव के बाद मोदी जी अंबानी की शादी में दिखाई देंगे, सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे। किसानों और मजदूरों के साथ नहीं दिखाई देंगे।’
बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कहा कि उनके शब्द स्थानीय गुंडे जैसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को वोट देने वाले हर व्यक्ति का अपमान किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों ने भारतीय मतदाताओं और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, INDI अलायंस की एक ही पहचान – जुबान पर संविधान, पर मन में वोटबैंक की दुकान और इसके बहुत सारे मिल चुके हैं प्रमाण। जो लोग कल तक कहते थे कि पाकिस्तान तू मेरा भाईजान, आज वही कांग्रेस पार्टी बन चुकी है बांग्लादेश की कद्रदान।
कांग्रेस पार्टी लगातार कितने ही वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। अब तो अपने मंच से भी कांग्रेस बांग्लादेश के national anthem को गाकर अपना समर्थन प्रकट कर रही है।

