नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
इंडिया ब्लॉक ने मंगलवार को पटना में गठबंधन के सभी नेताओं की उपस्थिति में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, वीआईपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश साहनी, सीपीआई (एमएल) (एल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और गठबंधन के अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से जारी किया।
32 पृष्ठ के घोषणापत्र में इंडिया ब्लॉक ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने की घोषणा की है। इसमें सरकार बनने के 20 महीने के भीतर प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने जैसे 25 प्रमुख मुद्दे शामिल हैं। घोषणा पत्र में बेरोजगारी पर कई घोषणाएं की गई हैं। हर परिवार को एक सरकारी नौकरी और भूमिहीनों को भूमि देने की बात भी है।
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र का नाम है ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’। इस घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और आम लोगों को राहत देने वाले कई वादे किए गए हैं।
महागठबंधन ने दावा किया है कि यह घोषणा पत्र सिर्फ चुनावी वादों का पुलिंदा नहीं, बल्कि बिहार के पुनर्निर्माण की रूपरेखा है। घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के पवन खेड़ा, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वाम दलों के प्रतिनिधि और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सिर्फ़ चुनाव नहीं जीतना बिहार को बनाना है। हमें बिहार को नंबर वन बनाना है। अपने प्रण को हम प्राण झोंक कर पूरा करेंगे। यह सिर्फ हमारा घोषणापत्र नहीं, यह बिहार की जनता का प्रण है। हम इस राज्य को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे।
पवन खेड़ा ने कहा कि घोषणापत्र से स्पष्ट है कि कौन बिहार के लिए गंभीर है। कौन दिन-रात सोच रहा है। सरकार बनने के पहले दिन से क्या-क्या करना है। 20 वर्षों में जो बिहार पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो कमेटी भी बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि इस मैनिफेस्टो को छठ के पावन दिन में जारी किया गया है।
घोषणा पत्र जारी करते वक्त वाम दलों ने नीतीश कुमार की बीस साल की सरकार की जमकर आलोचना की गई और कहा गया कि बिहार बीस साल पहले चला गया है हम सब अपने संकल्प पत्र के आधार पर सभी वायदों को पूरा करेंगे। वीवीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी ने कहा कि हम नया बिहार बनाने जा रहे हैं हम सबको ३० से ३५ साल जनता की सेवा में रहना है।
मुकेश ने कहा कि एनडीए का कोई संकल्प ही नहीं है उन्होंने जो काम किए हैं उसके बारे में दावे करते हैं कि हमने बिहार में चौमुखी विकास किया है जब सब दे ही दिया तो बचा किया है।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मेनिफेस्टो सब कमेटी ने सबसे बातचीत करके यह संकल्प पत्र तैयार किया है जो संकल्प के मुद्दे हैं आम जनता की माँग है उसे हम पूरा करेंगे किसानों के लिए मंडी व्यवस्था फिर से शुरू की जाएगी। सम्मानजनक वेतन के लिए लोग लड़ रहे हैं वह इस घोषणा पत्र में है सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की बात इस घोषणा पत्र में है।

