NAXAL SURRENDER: बस्तर रेंज के कांकेर ज़िले में “ ‘पूना मारगेम’, पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत आज एक और ऐतिहासिक कदम सामने आया है। कुल 21 माओवादी कैडरों ने अपने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
ये सभी कैडर केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े थे। आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश सहित कई वरिष्ठ माओवादी शामिल हैं।इनमें 04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर) 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) 08 पार्टी सदस्य शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला और 08 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने वर्षों से चली आ रही हिंसक विचारधारा को त्यागकर शांति और विकास की राह चुनी है। जमा किए गए हथियारों में शामिल हैं —
03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, 06 .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें, 01 बीजीएल हथियार .

