आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक AC बस का पिछला टायर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें 70 सवार यात्री किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। उसी समय शहर के किसान पथ पर एक कार में भी अचानक धुआं निकला और वह जलकर खाक हो गई। ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
सुबह करीब साढ़े चार बजे काकोरी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास यह डरावना वाकया हुआ। बस 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी पीछे का टायर अचानक फट गया। तेज धमाके की आवाज से बस लड़खड़ा गई। चालक ने फौरन ब्रेक लगाया और नीचे उतरकर जांचने लगा, लेकिन तभी बस के पिछले हिस्से से काला धुआं उड़ने लगा। चालक और सहायक ने चीखकर यात्रियों को जगाया ज्यादातर लोग सुबह-सुबह सो रहे थे।
एक यात्री के अनुसार “धुआं देखते ही दिल बैठ गया, लेकिन चालक ने दरवाजा खोल दिया। हम सामान तक नहीं उठा पाए, बस भागे”। धुआं जल्द ही लपटों में बदल गया। आसपास के लोग और यात्री बाल्टियां लेकर पानी डालने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दो किलोमीटर दूर तक धुंध का गुबार नजर आ रहा था।
करीब एक घंटे बाद तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं। लंबी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बस का सिर्फ कंकाल बचा था। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल तकनीकी खराबी की पड़ताल चल रही है। छठ के मौके पर बस में भीड़ ज्यादा थी जिसने हालात को और नाजुक बना दिया। पुलिस ने चालक का बयान दर्ज कर लिया है।
किसान पथ पर कार में धुआं
दूसरी घटना सरोजिनी नगर के किसान पथ पर दरोगा खेड़ा के पास घटी। बाराबंकी के राजू अपनी एसेंट कार से कानपुर के बिठूर से लौट रहे थे। रविवार सुबह जैसे ही वे रास्ते पर पहुंचे, बोनट से सफेद धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में कार लपटों से घिर गई और आग का गोला बन गई।राजू ने फौरन कार रोकी और बाहर कूद पड़े। सरोजिनी नगर की दमकल टीम तुरंत पहुंची, लेकिन आग बुझाने में देर हो चुकी थी ,कार पूरी तरह नष्ट हो गई। जांच में इंजन की खराबी सामने आ रही है।

