रायपुर। राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 31 अक्टूबर को रायपुर नहीं पहुंचेंगे। पीएम मोदी अब 1 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ आएंगे। 1 नवंबर को वे रायपुर के 5 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम को राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर वे लौट जाएंगे।
पहले पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर आकर रात रुकने वाले थे, लेकिन अब उनका टूर प्रोग्राम बदल गया है। 1 नवंबर को सुबह आकर वे नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे। सत्य साईं अस्पताल से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। विधानसभा भवन का लाेकार्पण करने के बाद आदिवासी संग्रहालय जाएंगे। इसके बाद शाम को शाम को राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के आने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आला अधिकारियों के साथ नवा रायपुर पहुंचे। सीएम ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि 25 सालों की विकास यात्रा को स्टॉल में प्रदर्शित किया जाए।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर में संभव, राज्योत्सव में नए भवन का लोकार्पण

