स्पोर्ट्स डेस्क। तीन मैचों की वनडे सीरीज (Aus vs Ind) के तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली। इस मैच में रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। रोहित ने अपना 33वां शतक लगाया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। 237 रन के लक्ष्य को भारत ने महज एक विकेट गंवाकर 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारत की ओर से महज कप्तान शुभमन गिल (24) का ही विकेट लेने में ऑस्ट्रेलियाई टीम कामयाब रही।
गिल के आउट होने के बाद रोहित और कोहली (रो-को) ने मिलकर पारी को आगे संभाला। इस बीच रोहित ने वनडे में अपनी 33वां शतक पूरा किया। दूसरी तरफ कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी के साथ वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली के वनडे में अब 14255 रन हो गए, जिन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) को पीछे छोड़ दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान मिचेल मार्श (41) और ट्रेविस हेड (29) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में ही 61 रन जोड़ लिए थे। 10वें ओवर के दूसरी गेंद में मोहम्मद सिराज ने हेड को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
हेड के आउट होने के बाद लगातार अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे। 124 रन पर मैथ्यू शॉर्ट (30) के तौर पर तीसरा विकेट गिरा। मैट रैनशॉ (56) और एलेक्स कैरी (24) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 183 रन पर एलेक्स कैरी के तौर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा, इसके बाद कंगारूओं की तरफ से कोई लंबी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ से गेंदबाज हर्षित राणा ने 4, वाशिंगटन सुंदर ने 2, सिराज, प्रसिद्ध, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़

