रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में एक आदिवासी युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती पहाड़ी कोरवा आदिवासी समाज से है। बगीचा इलाके में जंगल में बदमाशों ने पहले युवती से सामुहिक दुष्कर्म किया। फिर पत्थर से कुचलकर मारने की कोशिश की।
बाद में जब युवती बच कर किसी तरह अपने घर पहुंची तो बदमाशों ने इलाज के नाम पर उसे अस्पताल ले जाकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। युवती ने अपने परिजनों को बताया तो फिर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अब भी फरार है।
घटना की जिले के बगीचा थाना में एफआईआर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा इलाके में तीन बदमाशों ने झाड़-फूंक के बहाने अपने पास बुलाया। फिर नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया और जंगल ले गए और वहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पहले युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया फिर जंगल में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को सर कुचलकर मारने की कोशिश की, ताकि उसकी पहचान न हो सके। लेकिन किसी तरह युवती बचने में कामयाब रही और अपने घर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक युवती के घर पहुंचने पर बदमाशों ने अपनी ही गाड़ी में बैठाकर उसे बगीचा अस्पताल ले गए।
अस्पताल में युवती ने जब परिजनों को घटना के बारे में बताया तो युवती के पिता ने तीनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर लिखाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि पुलिस रिपोर्ट करने का अंजाम बुरा होगा।
यह भी पढ़ें: खंडवा में आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप, बर्बरता की हदें पार, गुप्तांग से बाहर निकल आया आंत

