स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में दो विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर 47वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 7वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल (9) के तौर पर पहला विकेट गंवाया। शुभमन को जेवियर बार्टलेट ने मिचेल मार्श के कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। गिल के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी कमाल नहीं कर सके और 7वें ओवर में बार्टलेट ने कोहली को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया।
17 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (73) ने श्रेयस अय्यर (61) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। अक्षर पटेल (44) ने भी पारी संभालने की कोशिश की। आखिरी के ओवरों में हर्षित राणा (24), अर्शदीप सिंह (13) और वाशिंगटन सुंदर (12) स्कोर को ढाई सौ पार ले जाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए।
265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत धीमी रही। 30 रन में कप्तान मिचेल मार्श (11) के तौर पर पहला झटका लगा। मार्श को अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया और लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट (74) और कुपर कोनोली (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

