लेंस डेस्क। शेयर बाजार में साल 2025 की मुहूर्त ट्रेडिंग का समापन कमजोर प्रदर्शन के साथ हो गया। चूंकि महाराष्ट्र में दीपावली का पर्व आज मनाया जा रहा है, इसलिए शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन आज ही तय किया गया था।
बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक (0.07%) की मामूली वृद्धि के साथ 84,426.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक 25.45 अंक (0.10%) की हल्की बढ़त के साथ 25,868.60 अंक पर पहुंचा।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 2 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 कंपनियों में से 49 के शेयरों ने बढ़त के साथ शुरुआत की, और केवल 1 कंपनी का शेयर लाल निशान में खुला।
दिवाली के अवसर पर होने वाला मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र एक घंटे का होता है, लेकिन इस साल इसमें बड़ा बदलाव देखा गया। परंपरागत रूप से यह सत्र शाम को आयोजित होता था, लेकिन इस बार इसे दोपहर में कराया गया।
मुहूर्त ट्रेडिंग का विशेष महत्व है, क्योंकि यह 21 अक्टूबर को हिंदू नववर्ष संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है। निवेशक इस दिन को शुभ मानकर शेयरों में कारोबार करते हैं। इस बार प्री-ओपन सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चला और मुख्य ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक खुला रहा।

