रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब शहीद एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे (Akash Rao Giripunje) की पत्नी स्नेहा को अनुकम्पा नियुक्ति के तहत पर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदस्त किया गया। स्नेहा ने आज पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ज्वाइनिंग पूरी दी। फिलहाल वे अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करेंगी। 9 शर्तों के साथ उन्हें डीएसपी बनाया गया है।
यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया था। कैबिनेट ने शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत को विशेष प्रकरण मानते हुए उनकी पत्नी को बतौर डीएसपी अनुकम्पा नियुक्ति को मंजूरी दी थी। स्नेहा की योग्यता और शहीद के बलिदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, जो परिवार को सम्मान देने के साथ-साथ पुलिस विभाग को मजबूत करने का संदेश भी देता है।
सुकमा जिले में नक्सली अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से शहीद एएसपी आकाश उनकी जान चली गई थी। माओवादी पार्टी के 10 जून को बंद की घोषणा के बाद 8 जून की रात को कोंटा से लगे डोंड्रा गांव की खदान में नक्सलियों ने जेसीबी और अन्य मशीनों में आग लगा दी थी।
इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी लगा दिया था। 9 जून की सुबह कोंटा में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे, पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त पर निकले थे। एएसपी की टीम जब कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे, तभी प्रेशर बम की चपेट में आ गए।
स्नेहा गिरपुन्जे ने ज्वाइनिंग के बाद कहा, ‘यह मेरे पति की स्मृति को जीवित रखने का माध्यम है। मैं उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगी।‘
यह भी पढ़ें : उस दिन आकाश राव ने जिस खतरे से हमें दूर रखा, आज उसी खतरे का वो शिकार हो गए!

