Naxal Surrender गढ़चिरौली में नक्सलवाद को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगने की खबर सामने आई है, जहां माओवादी संगठन के प्रमुख कमांडर सोनू दादा उर्फ भूपति ने अपने 60 अन्य साथियों के साथ पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए। जिले के घने जंगलों से निकलकर आत्मसमर्पण करने वाले इस समूह ने 50 से अधिक हथियार भी सरेंडर किए।

सूत्रों के अनुसार भूपति ने पहले ही सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद संगठन में आंतरिक कलह और आपसी फूट की स्थिति पैदा हो गई कई नक्सली साथियों ने रैंक छोड़ने का फैसला कर लिया। पुलिस ने आत्मसमर्पित नक्सलियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि संगठन के बाकी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके, हालांकि मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

