रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गोवर्धन पूजा के मौके पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 21 अक्टूबर बुधवार को सभी सरकारी दफ्तर और संस्थान बंद रहेंगे।

यह निर्देश “निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881” की धारा 25 के अंतर्गत जारी हुआ है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इस दिन गोवर्धन पूजा के कारण सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान और बैंक बंद रहेंगे।

