नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। आज राघोपुर अपने दौरे के दौरान प्रशांत किशोर ने इस बात के संकेत दिए उन्होंने कहा मैं जानने आया हूं कि यहां पर जनता का मूड क्या है?
इस बात किंचरचा जोरों पर है कि तेजस्वी यादव इस बार दो जगहों से नमकीन भरेंगे। प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर तेजस्वी दो जगहों से नामांकन भरते हैं तो जन सुराज की बड़ी जीत होगी, हम राघोपुर को अमेठी बना देंगे।
बिहार चुनाव में इन दिनों जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर लगातार चर्चाओं के केंद्र में है। शनिवार को वो वैशाली जिले की राघोपुर इलाके के दौरे पर थे यह क्षेत्र राजद का गढ़ माना जाता है। पहले लालू प्रसाद यादव और अब तेजस्वी यहां से विधायक यक हैं। लेकिन बीते दिनों प्रशांत किशोर से राघोपुर से चुनाव लड़ने की बात कहकर यहां की राजनीति गरमा दी है।
शनिवार को राघोपुर जाते समय प्रशांत किशोर ने कहा, “हम बिहार के उस क्षेत्र में जा रहे हैं, जो बिहार का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. इसे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपना क्षेत्र बनाता है, लेकिन वहां के बच्चों के लिए स्कूल नहीं बना पाता है. महिलाओं के लिए अस्पताल नहीं बना पाता है. आज तक वहां सड़क नहीं बना।”
देर शाम तय हो सकती उम्मीदवारी
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं पहली बार नहीं जा रहा हूं। मैं पहले भी गया हूं। पदयात्रा भी की है। राघोपुर छूटा हुआ था, क्योंकि वो दियारा का एरिया है।वहां जाने में दिक्कत थी पीपा पुल रहता है। अब मैं वहां जा रहा हूं. लोगों से बातचीत होगी। शाम तक लौट कर आऊंगा तब फिर तय होगा।
पीके बोले तेजस्वी को डरना चाहिए
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लोगों ने कहा कि तेजस्वी को डरना चाहिए।तेजस्वी को बिल्कुल डरना चाहिए। इसलिए डरना चाहिए उस क्षेत्र की जनता के वोट से यह परिवार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनता रहा है।इन लोगों ने अपनी जिंदगी बदल ली, लेकिन वहां के लोगों की जिंदगी नहीं बदली।तेजस्वी को इसलिए डरना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी तो बदल ली, लेकिन उस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी नहीं बदली।
कोई सेटिंग नहीं होगी पीके का दावा
क्या पीके राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी लड़े, प्रशांत किशोर लड़े या फिर जनसुराज का कोई और साथी लड़े, इस बार इतनी मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा कि इस बार कोई सेटिंग नहीं होगा। वहां हर बार जो सेटिंग से लड़ते थे।