लखनऊ। जब देश अंहिसा के सबसे बड़े पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा था। जब पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा मना रहा था, तो उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दिल दहला देने वाली घटना घट रही थी।
एक मानसिक रूप से कमजोर दलित को भीड़ चोर समझकर पीट रही थी। उसको इतना पीटा गया कि आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। हत्यारोपियों ने शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात ग्रामीणों ने 38 वर्षीय दलित युवक हरिओम को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने थाना प्रभारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, जो एनटीपीसी के पास एक बैंक में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है। बताया जाता है कि हरिओम मानसिक रूप से कमजोर थे और ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं दे सके। यह घटना ईश्वरदासपुर गांव में हुई, जहां हरिओम, जो मूल रूप से फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा का निवासी था, भटकते हुए पहुंच गया था।
ग्रामीणों ने चोरी का शक होने पर उसे घेर लिया और उसकी मानसिक स्थिति के कारण वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। इसके बाद, ग्रामीणों ने उसके शव को प्रयागराज-लखनऊ रेलवे लाइन के पास ईश्वरदासपुर हाल्ट पर फेंक दिया।
पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से शव की पहचान की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, रविवार को पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
हाल ही में क्षेत्र में चोरी और ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने तूल पकड़ा था, जिसके चलते उग्र भीड़ ने हरिओम नामक व्यक्ति पर लाठियों, मुक्कों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले के समय हरिओम के हाथ में तरबूज का एक टुकड़ा था। गंभीर चोटों के कारण हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। डर के मारे ग्रामीणों ने उनके अर्धनग्न शव को ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया।
पुलिस ने अब तक क्या किया

3 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने ट्रैक से 20 फीट दूर शव देखा, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम में पिटाई से लगी चोटों को मृत्यु का कारण बताया गया। हरिओम के पिता गंगादीन की शिकायत पर ऊंचाहार थाने में IPC की धारा 304A (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज हुआ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जांच में गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम उजागर हुए। पुलिस ने पांच आरोपियों वैभव सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या, विजय कुमार, सहदेव और सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। ये सभी डांडेपुर जमुनापुर गांव के निवासी हैं।

लापरवाही के आरोप में ऊंचाहार थाने के प्रभारी संजय कुमार को हटा दिया गया और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। डलमऊ के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि जांच पूरी होने पर सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्धों को थाने सौंपने की अपील की है।

आजाद समाज पार्टी के नेता और नागिना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि प्रदेश में ड्रोन और चोरी की अफवाहों को रोकने में सरकार की नाकामी अब लोगों की जान ले रही है। उन्होंने रायबरेली के ऊंचाहार में फतेहपुर निवासी हरिओम बाल्मीकि की भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या को सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता और जातिवादी सोच का सबूत बताया।
सोशल मीडिया पर उबला लोगों का गुस्सा
हरिओम को जब ग्रामीण निर्दयता से पीट रही थी तो उसने राहुल गांधी का नाम ले लिया, ठहाका लगाते हुए ग्रामीण कहते सुनाई दिए कि यहां सब बाबा वाले लोग हैं। इसके बाद उसे और बुरी तरह से पीटा गया। पिटाई के दौरान ही उसके मुंह में पानी की डालते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है।

लक्षमण यादव ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि यूपी के रायबरेली में दलित युवक हरिओम को चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह सिर्फ़ हत्या नहीं, संविधान और इंसानियत पर हमला है। जब तक दोषियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं होगी, न्याय और बराबरी के दावे खोखले रहेंगे।

एक और यूजर रणविजय सिंह ने लिखा कि यूपी के रायबरेली में दलित युवक हरिओम की पीट पीटकर हत्या की गई। इसका वीभत्स वीडियो वायरल है। दलित युवक जान बचाने को ‘राहुल गांधी’ का नाम लेता है. पीटने वाले कहते हैं- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। वैभव सिंह, विपिन मौर्या, सहदेव पासी, सुरेश मौर्या और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया।