Attack on Church: छत्तीसगढ़ में ईसाई समुदाय और चर्च को बजरंग दल द्वारा निशाना बनाना जारी है, इसी कड़ी में आज रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर के एक चर्च द साल्वेशन चर्च पर आज प्रार्थना सभा के दौरान हमला किया गया, ईसाई समुदाय और पीड़ितों का कहना है की बजरंग दल अचानक प्रार्थना सभा में आये और तोड़फोड़ की और उन्हें प्रार्थना करने से रोका गया। इसके अलावा पास्टर और मौजूद ईसाई समर्थकों को थाने भी लेकर जाय गया।
बताया गया की ये हमला पास्टर केदार मित्तल के चर्च में किया गया और इस मामले पर करीबन 15 लोगों को ज़बरदस्ती खमतराई थाने लेकर गए जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, कथित रूप से आरोप है कि बजरंग दल के सदस्यों ने तोड़फोड़ की है और प्रार्थना सभा को क्षति पहुंचाई है। इस बारे में खमतराई थाना के टीआई से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन वे इस मामले से बचते नज़र आये. हालांकि ऐसे मामले छत्तीसगढ़ में बीते कई महीनों से जारी है जहाँ एक एक करके ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रह है और प्रार्थना सभा पर हमले किये जा रहे हैं। जिसमें कई ज़िले शामिल है।
इन सभी मामलों में ये दावे किये जा रहे हैं की इन सभी जगहों पर धर्मांतरण किया जा रहा है और लोगों का धर्म परिवर्तन कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. आज हुए घटनाक्रम में फिलहाल केस दर्ज नहीं कराया गया है और आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।