नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 23 सितंबर की रात टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की साजिश अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे ने रची थी।
पूजा शकुन पांडे के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा पहले भी कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूजा शकुन पांडे 2019 में गांधी जी की तस्वीरों पर गोली मारने को लेकर चर्चा में आई थीं। पूजा की कई भाजपा नेताओं से पहचान रही है।
पुलिस ने बताया कि दंपति ने अवैध संबंधों की वजह से व्यापारी को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। अभिषेक गुप्ता के हत्या की घटना 23 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर हुई, जब बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी अभिषेक गुप्ता को गोली मार दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे के बीच नजदीकियां थीं। करीब 20 दिन पहले अभिषेक ने पूजा को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था। रंजिश में पति-पत्नी ने उनकी हत्या की सुपारी दे दी।
पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शूटर फजल को तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने फजल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और सुपारी की रकम में से 7200 रुपये बरामद हुए हैं।
फिलहाल पूजा शकुन पांडे और एक अन्य शूटर फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं। फिलहाल अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या की गुत्थी काफी हद तक सुलझ चुकी है, लेकिन अब सबकी निगाहें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।