अतुल श्रीवास्तव। छुरिया
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के राजनांदगांव जिले के छुरिया इलाके में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा (NAS) 102 टोल फ्री महतारी एक्सप्रेस को पुलिस ने शराब तस्करी (Liquor Smuggling) करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने शराब तस्करी हुए 16 पेटी शराब जब्त की है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिन शराब की पेटी को पुलिस ने पकड़ा है, वह महाराष्ट्र में बनी शराब है।
जिस एंबुलेंस में शराब पकड़ी गई है, वह गर्भवती महिलाओं और बीमार नवजात शिशुओं के लिए नि:शुल्क सेवा में इस्तेमाल होती है।
छुरिया थाना ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। हालांकि छुरिया पुलिस की जारी प्रेस विज्ञप्ति पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। सवाल इस बात को लेकर लग रहा रह है कि जिस महतारी वंदन एक्सप्रेस के तौर पर बोलेरो वाहन का इस्तेमाल हो रहा था, उसे पुलिस ने सरकारी संस्था में चलने का कोई जिक्र नहीं किया।
रविवार को डायल 112 को जानकारी मिली कि खेडे़पार में किसी अन्य वाहन से महतारी एक्सप्रेस CG07CP3015 में शराब की पेटी भरी जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बम्हनी चारभांटा पहुंच महतारी एक्सप्रेस की तलाशी ली, जिसमें 16 पेटी शराब मिली। महतारी एक्सप्रेस के चालक इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब का परिवहन इस सरकारी वाहन पर कबसे किया जा रहा था। इसके अलावा किसके कहने पर इसे तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां छोड़ी जानी थी।
विधायक ने अस्पताल के सामने दिया धरना
महतारी एक्सप्रेस के शराब तस्करी में इस्तेमाल होने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक छन्नी चन्दू साहू छुरिया थाने पहुंची। इसके बाद वे सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया पहुंची। वहां बीएमओ नदारद थे, जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के सामने धरने पर बैठ गईं।