स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की जंग हमेशा दिलचस्प रही है, लेकिन आज एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को महज 146 रनों पर समेट दिया। फिर, टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बावजूद तिलक वर्मा की शानदार नाबाद 69 रनों की पारी ने भारत को 19.4 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी। यह भारत की एशिया कप इतिहास में नौवीं ट्रॉफी है, जो किसी भी टीम का रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत शानदार रही। साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल कर दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 113 रनों तक सिर्फ 2 विकेट खोए थे, लेकिन उसके बाद 33 रनों के अंदर 8 विकेट गिर गए। फहीम अशरफ (20*) ने कुछ हद तक स्कोर को संभाला, लेकिन यह लक्ष्य भारत के लिए आसान साबित हुआ।
147 रन का पीछा करने उतरी भारत ने 20 रन पर ही 3 विकेट गवां दिए। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने संजू सैमसन (24) के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला। टीम के 77 रन के स्कोर पर संजू के आउट होने के बाद शिवम दुबे (33) के साथ 50 रनों की अहम साझेदारी की।
अंत में रिंकू सिंह ने भी अहम योगदान दिया। तिलक की शांत और आक्रामक पारी ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य हासिल करा दिया।
यह जीत भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी पाकिस्तान पर जीत है। ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में भी भारत ने पाक को हराया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी ने मैच पलट दिया। तिलक ने फिनिशिंग दिखाई, जो टीम के लिए गर्व की बात है।’ वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा, ‘स्पिनरों के खिलाफ हमारी बैटिंग कमजोर पड़ी।’
एशिया कप 2025 में भारत अजेय रहा, जबकि पाकिस्तान को दो बार भारत ने हराया।