[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
तालिबान की प्रेस कॉन्‍फेंस से भारत सरकार ने झाड़ा पल्‍ला, महिला पत्रकारों की एंट्री बैन पर मचा हंगामा
68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी मामले में अनिल अंबानी के सहयोगी पर शिकंजा
टीवी डिबेट के दौरान वाल्मीकि पर टिप्पणी को लेकर पत्रकार अंजना ओम कश्यप और अरुण पुरी पर मुकदमा
बिहार चुनाव में नामांकन शुरू लेकिन महागठबंधन और NDA में सीट बंटवारे पर घमासान जारी
क्या है ननकी राम कंवर का नया सनसनी खेज आरोप?
EOW अफसरों पर धारा-164 के नाम पर कूटरचना का आरोप, कोर्ट ने एजेंसी चीफ सहित 3 को जारी किया नोटिस
रायपुर रेलवे स्टेशन पर लाइसेंसी कुलियों का धरना खत्म, DRM ने मानी मांगे, बैटरी कार में नहीं ढोया जाएगा लगेज
तालिबान के दबाव में विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन
छत्तीसगढ़ संवाद के दफ्तर में झूमाझटकी, मामला पुलिस तक
काबुल में पाकिस्‍तान की एयर स्‍ट्राइक से क्‍यों चौकन्‍ना हुआ चीन, जारी की सुरक्षा चेतावनी
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
देश

द रिपोर्टर्स कलेक्टिव का खुलासा-बिहार की ढाका विधानसभा में 80 हजार मुस्लिमों के नाम कटवाने की साजिश

Lens News Network
Last updated: September 29, 2025 4:00 pm
Lens News Network
ByLens News Network
Follow:
Share
Bihar Voter List
SHARE
The Lens को अपना न्यूज सोर्स बनाएं

नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली

खबर में खास
बीएलए की भूमिका संदिग्धभारतीयों को बांग्लादेशी बताया

The Reporters Collective द्वारा की गई जांच में पाया गया है  कि बिहार के ढाका निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची से लगभग 80,000 मुस्लिम मतदाताओं को हटाने के लिए बार-बार प्रयास किए गए हैं, यह गलत दावा करके कि वे सभी भारतीय नागरिक नहीं हैं।
इन मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भारत के चुनाव आयोग के जिला अधिकारी और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को औपचारिक लिखित आवेदन प्रस्तुत किए गए। 

एक आवेदन ढाका से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पवन कुमार जायसवाल के निजी सहायक के नाम से दिया गया था। दूसरा आवेदन पटना स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय के लेटरहेड पर दिया गया था, जैसा कि द रिपोर्टर्स कलेक्टिव के द्वारा देखे गए दस्तावेज़ों से पता चलता है। 

द रिपोर्टर्स कलेक्टिव कहती है कि हम यह साबित कर पाए हैं कि ढाका निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं को बड़े पैमाने पर अलग-थलग करने और उन्हें सूची से हटाने का यह एक व्यवस्थित और लक्षित प्रयास था। गलत जानकारी देकर मतदाता सूचियों में छेड़छाड़ और हेरफेर करने के ऐसे प्रयास अपराध हैं। लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ढाका में बड़े पैमाने पर नागरिकों को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

बीएलए की भूमिका संदिग्ध

शिकायत और संशोधन दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। 19 अगस्त से शुरू होने वाले मतदान से तेरह दिन पहले, भाजपा के बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) में से एक ने मतदाताओं के नाम हटाने की शिकायतें दर्ज करनी शुरू कर दीं एक दिन में दस। बीएलए शिव कुमार चौरसिया प्रतिदिन दस नाम हटाने की शिकायतें दर्ज कराते हैं। 

द रिपोर्टर्स कलेक्टिव ने भाजपा द्वारा ज़िला निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, जो ज़िले के प्रभारी चुनाव आयोग के अधिकारी हैं, के पास दायर की गई सभी याचिकाओं को देखा। जिन लोगों को भाजपा हटाना चाहती थी, वे सभी मुस्लिम थे। प्रत्येक याचिका पर पार्टी की ओर से उसके बीएलए द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें कहा गया था, “मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी मुझे दी गई मतदाता सूची के भाग के उचित सत्यापन के आधार पर है और मैं झूठी घोषणा करने के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के दंडात्मक प्रावधानों से अवगत हूं।”

कानून की धारा 31 कहती है कि मतदाता सूची में हेराफेरी करने के लिए गलत और झूठे दावे करना दंडनीय अपराध है।बीएलए ने यह नहीं लिखा कि उनकी पार्टी इन नामों को क्यों हटाना चाहती है। फ़ॉर्म में बीएलए को कारण बताने की ज़रूरत है। 

इस स्तर और पैमाने पर, बीएलए और उनकी पार्टी, भाजपा को संदेह का लाभ दिया जा सकता है कि मतदाता सूची में कुछ गलत नाम शामिल थे, जिन्हें वे हटाना चाहते थे, और यह एक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाताओं को हटाने का कोई व्यवस्थित और लक्षित प्रयास नहीं था। कुल मिलाकर, तेरह दिनों की अवधि में 130 नामों को हटाने की सिफारिश की गई थी। 

मुसलमानों में गहरी चिंता

चुनाव आयोग इन मतदाताओं के भाग्य का फैसला कैसे करेगा, यह तो 1 अक्टूबर को ढाका में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा। अपनी रिपोर्टिंग के दौरान, हमने पाया कि कुछ मुस्लिम नागरिक, जिन्होंने सुना था कि भाजपा ने उनके नाम हटाने के लिए आवेदन दिया है, चिंता में जी रहे थे। हमने पाया कि कई लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उन्हें विदेशी नागरिक घोषित करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा ने राजद पर उल्टा लगाया आरोप

मौजूदा भाजपा विधायक ने इन खुलासों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन, उन्होंने पलटकर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर 40,000 हिंदू मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। हालाँकि, बार-बार अनुरोध के बावजूद, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कुछ भी बोलने या सबूत साझा करने से इनकार कर दिया।

2020 में भाजपा को मिली थी जीत

ढाका बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र है, जहां भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद से 10,114 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि कुल 2.08 लाख मत पड़े थे। 
निर्वाचन क्षेत्र में कुछ हज़ार गलत नाम हटाए जाने से भी चुनावों पर गहरा असर पड़ सकता है। अंतिम मतदाता सूची से 40% योग्य मतदाताओं के नाम हटाने के प्रयास किए गए। इस तरह से ढाका निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में धोखाधड़ी का प्रयास किया गया है। 

उथल-पुथल का समय

25 जून से 24 जुलाई के बीच, बिहार के बाकी हिस्सों की तरह, ढाका में भी अचानक SIR लागू हो गया। ढाका के लोगों को अपनी नागरिकता, पहचान और अपने सामान्य निवास स्थान के प्रमाण के तौर पर अलग-अलग तरह के दस्तावेज़ पेश करके खुद को नए सिरे से मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए 30 दिन का समय मिला। 

विधायक के सहायक ने 78384 नामों को हटाने की दी सूचना

मसौदा मतदाता सूची पर आपत्तियाँ दर्ज कराने के आखिरी दिन, अनुलग्नकों सहित एक और पत्र निर्वाचन अधिकारी (ईआरओ) के पास पहुँचा। यह ढाका निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर पर भाजपा के एक एजेंट, धीरज कुमार के हस्ताक्षर से लिखा गया था। 

धीरज कुमार ढाका बीजेपी विधायक के निजी सहायक हैं. इस प्रस्तुतिकरण में कहा गया है कि जो लोग जनवरी 2025 तक मतदाता सूची में मौजूद नहीं थे, उन्हें उनके निवास प्रमाण पत्र सहित ईसीआई द्वारा अनिवार्य विभिन्न दस्तावेजी प्रमाण प्रदान किए बिना एसआईआर मसौदा सूची में डाल दिया गया था।

लेकिन इस बार, यह आवेदन कुछ सौ नामों के लिए नहीं था। बल्कि ढाका निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से 78,384 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए था। उनके नाम और ईपीआईसी नंबर व्यवस्थित रूप से आवेदन में सूचीबद्ध किए गए थे। 

बिहार भाजपा ने भी ढाका से नाम हटाने की करो सिफारिश

धीरज कुमार द्वारा 78,384 मतदाताओं के नाम हटाने के अनुरोध हेतु ईआरओ ढाका को याचिका दायर की गई।बात और बिगड़ गई। भाजपा के राज्य मुख्यालय के लेटरहेड पर पटना स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को एक पत्र भेजा गया। सीईओ किसी भी राज्य में आयोग का सबसे वरिष्ठ अधिकारी होता है। 

भाजपा राज्य मुख्यालय के लेटरहेड पर सीईओ बिहार को भेजा गया पत्र।इस बार भी ढाका के 78,384 मतदाताओं के नाम हटाने की मांग की गई थी। लेकिन इस बार, कारण अलग था। भाजपा के लेटरहेड पर दिए गए आवेदन में कहा गया था कि ये सभी 78,384 मुस्लिम मतदाता भारतीय नागरिक नहीं हैं। 

भारतीयों को बांग्लादेशी बताया

पार्टी के बिहार कार्यालय के लेटरहेड पर लिखे इस पत्र पर बिहार के चुनाव प्रबंधन विभाग के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी “लोकेश” के हस्ताक्षर हैं। तिरहुत क्षेत्र में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिले शामिल हैं। 

हमने मुज़फ़्फ़रपुर के भाजपा चुनाव प्रबंधक गोविंद श्रीवास्तव से उक्त लोकेश की पहचान के लिए बात की। उन्होंने कहा, “यहाँ भाजपा के लिए काम करने वाला कोई लोकेश नहीं है।”हमने ढाका में भाजपा के संगठन अध्यक्ष सुनील साहनी से भी संपर्क किया।

बिहार के सीईओ को भेजे गए पत्र के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें लोकेश नाम से 78,384 मतदाताओं को भारत का निवासी नहीं बताया गया था। उन्होंने कहा, “मैं ढाका, चिरैया और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता हूँ, लेकिन मेरी जानकारी में यहाँ ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है। जहां तक नाम हटाने की बात है, तो केवल उन लोगों के नाम काटे गए हैं जो देश के नागरिक नहीं हैं और नेपाल और बांग्लादेश से अवैध रूप से यहाँ बसने की कोशिश कर रहे हैं। देश के बाकी हिस्सों के नागरिकों को कोई समस्या नहीं है।”

उन्होंने पत्र या पवन जायसवाल के निजी सहायक द्वारा ढाका के ईआरओ के साथ साझा की गई प्रारंभिक याचिका के अस्तित्व से इनकार नहीं किया। भाजपा पदाधिकारियों ने भी अब तक इन प्रस्तुतियों के उनके पार्टी के नाम पर जालसाजी होने के बारे में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 

यह भी देखें : राहुल की यात्रा के बाद आखिर तेजस्वी ने क्यों निकाली एक और यात्रा?

TAGGED:Bihar assembly electionsbihar politicBihar Voter ListLatest_NewsThe Reporters Collective
Previous Article पाक को हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम ने AI ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न
Next Article Deepak Baij कांग्रेस का बड़ा आरोप… साय सरकार के दौर में छत्तीसगढ़ से 5 लाख गोवंश गायब, 2500 की हादसे और भूख से मौत
Lens poster

Popular Posts

नई इबारत लिखती दादियां

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से साठ किलोमीटर दूर बन रही एक एथेनाल फैक्टरी के खिलाफ…

By Editorial Board

Lest we forget

Today marks 50 years since the capture of Saigon by the north Vietnamese army and…

By Editorial Board

ग्रोक एआई का देसी अंदाज :  हिंदी में दिया मज़ेदार जवाब, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

कल एक यूजर ने ग्रोक से अंग्रेजी में पूछा कि मेरे दस म्युचुअल फ्रैंड कौन-कौन…

By The Lens Desk

You Might Also Like

Chhattisgarh Coal Levy Case
छत्तीसगढ़

क्या ED की चिट्ठी पर EOW ने आला अफसरों काे तलब करना शुरू कर दिया?

By दानिश अनवर
Pease Talks
देश

वार्ता के लिए हथियार छोड़ने काे तैयार हुए नक्सली, एक महीने का मांगा समय

By दानिश अनवर
Chhattisgarh Chief Secretary
छत्तीसगढ़

अमिताभ जैन का उत्तराधिकारी खोजने में छूटा पसीना, रेणु पिल्ले के नाम की चर्चा क्‍यों नहीं?

By The Lens Desk
Navi Mumbai International Airport
देश

उड़ान के लिए तैयार नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बारे में जानिए सब कुछ

By अरुण पांडेय

© 2025 Rushvi Media LLP. 

Facebook X-twitter Youtube Instagram
  • The Lens.in के बारे में
  • The Lens.in से संपर्क करें
  • Support Us
Lens White Logo
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?