रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नक्सली को फिर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली रायपुर के भाठागांव इलाके में छिपा था। इस बार भाठागांव इलाके में नक्सली रामा किचाम को स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने पकड़ा है।
4 दिन पहले रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से गिरफ्तार किए गए नक्सली दंपती से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर रायपुर से फिर एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी को एसआईए ने एनआईए कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से सोने के बिस्कुट और नगदी रकम भी बरामद की गई है।
एसआईए के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली रामा किचाम कोरबा के कोयला खदान में मजदूरी करता था। चंगोराभाठा से जग्गू और उसकी पत्नी कमला का रामा के साथ संपर्क था, क्योंकि इनके बीच लगातार पैसों की लेन देन होती रहती थी।
हफ्तेभर में राजधानी में छिपे नक्सलियों को पकड़ने में एसआईए टीम को यह दूसरी कामयाबी मिली है। इससे
24 सितंबर को रायपुर में चंगोराभाठा के एक घर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार हुए थे। इन नक्सलियों ने इलाज के बहाने एक महीने पहले ही किराए पर घर लिया था।
यह भी पढ़ें : रायपुर में नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, 6 सालों से नाम बदलकर रह रहे थे, अफसरों के घरों में भी पहुंचे