नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को दुश्मन बताते हुए दावा किया कि भारत के साथ हालिया संघर्ष में पाकिस्तान विजयी हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अब शांति चाहता है।
शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप बीच में हस्तक्षेप न करते, तो दक्षिण एशिया में बड़ा युद्ध छिड़ जाता। उन्होंने यहां तक दावा किया कि पाकिस्तान ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करता है।
शरीफ के मुताबिक, ट्रंप एक शांतिप्रिय शख्स हैं और उनके कारण क्षेत्र में शांति बनी हुई है।उनका कहना था,”अगर ट्रंप बीच में न आते तो दक्षिण एशिया युद्ध के गर्त में डूब जाता। पाकिस्तान की तरफ से ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करना एक छोटा सा सम्मान है।”
पाकिस्तान के पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी कई दावे किए। उन्होंने कहा कि मई में हुए ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने भारत के 7 जेट विमान मार गिराए।इसके अलावा, उन्होंने फिलिस्तीन में इजरायली हमलों में मारी गई 7 साल की बच्ची हिंदरजाब की मौत का उदाहरण देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में भी एक 6 साल के बच्चे की मौत हुई, जिसे लेकर उन्होंने भावुक होकर कहा “हमने भी अपने कंधों पर मासूम के ताबूत उठाए हैं। ताबूत जितने छोटे होते हैं, वे उतने ही भारी होते हैं।”
पुरानी राजनीति और कश्मीर पर फिर से तंज
शहबाज शरीफ ने अपने भाषण की शुरुआत कुरान की आयत से करते हुए कहा कि आज की दुनिया में आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने बार-बार भारत पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारत पहलागाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच से बच रहा है और पाकिस्तान पर गलत आरोप लगा रहा है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर रहा है और पानी रोकना पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा के समान है। शरीफ ने कहा,”पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा है और हम उनके लिए जनमत संग्रह की मांग करते हैं।”